“विद्यार्थी जीवन ही वह नींव है, जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है”- संजय भूषण पांडेय…शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल सालर के सरस्वती पूजन मे शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष…
सारंगढ़ : विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के पूजन के पावन अवसर पर सालार स्थित शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने शिरकत की। विद्यालय परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
शिक्षा और संस्कारों पर जोर-
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ। उपस्थित जनसमूह और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संजय भूषण पांडेय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण की जमकर सराहना की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा:
“विद्यार्थी जीवन ही वह नींव है, जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा और संस्कारों से जोड़ रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।”
विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा-
जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल और प्रिंसिपल राजलक्ष्मी के कुशल नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि एक बेहतर शिक्षण संस्थान के पीछे दूरदर्शी सोच का होना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां-
उपस्थिति: का-र्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल, प्रिंसिपल राजलक्ष्मी, शिक्षक गण और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुति:
बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और प्रेरणादायक गीतों के माध्यम से अतिथियों का मन मोह लिया।
मार्गदर्शन: मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने की सीख दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने जिला पंचायत अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर ‘जय मां शारदे’ के उद्घोष से गुंजायमान रहा।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
