किसानों के खून पसीने की कमाई को बेचने में ना आए दिक्कत – संजय पांडे
सारंगढ़ । खरीफ विपणन वर्ष 2025 – 26 के अंतर्गत जिले में धान खरीदी का कार्य साय सरकार के निर्देश अनुसार सुचारू रूप से जारी है । जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखनें जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे निरंतर धान खरीदी केन्द्रों में जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं , जिससे किसान बिना किसी परेशानी के अपनी उपज का विक्रय कर सके । धान खरीदी केंद्र सहसपुर, कनकवीरा, सालर, बोहराबहाल , दानसरा , पवनी धान खरीदी केंद्र का दौरा कियें और किसानों की समस्याओं का समाधान मौके पर करवायें । किसानों को धान बेंचने में कोई परेशानी ना आए इसके लिए हर पल सहयोग कर रहे हैं ।जिपं अध्यक्ष पांडे जी शासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि धान खरीदी केंद्र में कहीं कहीं कर्मचारियों द्वारा सहयोगात्मक व्यवहार किया जा रहा है तथा पूरी प्रक्रिया पारदर्शीय ढंग से संचालित हो रही है । इससे किसानों का समय बच रहा है और अनावश्यक परेशानी से भी किसानों को राहत मिल रही है । पांडे ने मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – वर्तमान सरकार किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। धानखरीदी व्यवस्था को सुदृढ़ कर किसानों के मान सम्मान को बढ़ाया जा रहा है , जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने बताया कि – शासन के धान खरीदी कार्य को व्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है , संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है । सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि – धान खरीदी कार्य समयबद्ध एवं सुचारु रूप से पूर्ण हो सके ।


- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
