रायपुर समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, घर से निकलने से पहले जान ले आज का मौसम अपडेट…
छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश भी हो रही है। राजधानी रायपुर की बात की जाए तो, यहां भी गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश हुई। मौसम में हुए बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इतना ही नहीं मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग से मिली के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में आज भी दिन भर बादल छाए रहने के बाद दोपहर और शाम को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है। इतना ही नहीं रायपुर में आज न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
तेज हवा चलने की भी संभावना
मौसम विभाग ने मौसम की जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि, प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश होगी। इतना ही नहीं बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे। बारिश के दौरान लोगों से घटों में रहने की अपील मौसम विभाग ने की है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
