महिला से 60 लाख की ठगी : हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर लगाया चूना, पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार…

दुर्ग। एक महिला से 60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने अस्पताल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर पद दिलाने का झांसा देकर महिला से इतनी बड़ी रकम ऐंठी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुद को कारोबारी बताने वाले आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
यह मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर भिलाई निवासी विनीता गुप्ता नामक महिला ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सिद्धार्थ गौड़ा नामक युवक ने हैदराबाद में एक नए अस्पताल के प्रोजेक्ट को लेकर उनसे बातचीत की। बातचीत करने के बाद विनीता को विश्वास में लेकर बताया कि यदि वे 60 लाख इन्वेस्ट करती हैं तो एक नए अस्पताल के प्रोजेक्ट में उन्हें डायरेक्टर का पद दिया जाएगा। इसके बाद विनीता गुप्ता ने अकाउंट के माध्यम से कई बार 60 लाख ट्रांसफर कर दिया लेकिन जब सिद्धार्थ गौड़ा को संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह टालमटोल करता रहा। जिसके बाद विनीता गुप्ता को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। जिसके बाद विनीता गुप्ता ने सुपेला थाने में जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सिद्धार्थ गौड़ा के विरुद्ध थाना गाची बावली, साइबराबाद में भी अपराध दर्ज है। इसके बाद दुर्ग पुलिस साइबराबाद पहुंची और सिद्धार्थ गौड़ा से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक आईफोन और एक फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की गई है। वहीं आरोपी सिद्धार्थ गौड़ा को ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद से दुर्ग लाया गया, जहां से कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

