रायगढ़: प्लेसमेंट का आयोजन 3 दिसम्बर को…
रायगढ़, निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लसेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 03 दिसम्बर 2021 को प्रात: 10:30 बजे, स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी रोजगार कार्यालय से प्राप्त कर सकते है ।
प्लेसमेंट कैम्प में जिन पदों पर भर्ती किया जाना है इनमें राजेन्द्र कुमार जैन, प्रधान संपादक छ.ग. का पहरेदार, साप्ताहिक समाचार पत्र मंजूषा निवास देवीगंज रोड अम्बिकापुर छ.ग. में जिला ब्यूरो के एक पद योग्यता-स्नातक उत्त्तीर्ण, कम्प्यूटर ऑपरेटर-एक पद 12 वीं उत्तीर्ण, कार्यालय सहायक-एक पद के लिए 10 वीं उत्तीर्ण एवं सिटी रिपोर्टर 10 पद के लिए कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
इसी तरह मे.ए.सी. जीओएस कंपनी बेसिल ब्रम्ह रोड अम्बिकापुर छ.ग. में डिजीटल डोर नंबरिंग सर्वेयर 12 पद के लिए कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण एवं श्रमिक सवे सर्वेयर के 8 पद हेतु स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
