आज से ही शुरू कर दें हाकिनी योग मुद्रा, याददाश्त तेज करने और तनाव घटाने का मिलेगा फायदा…
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई सेहत के प्रति ख्याल रख नहीं पाते है इस वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर नजर आते है। जहां पर काम का दबाव, लगातार स्मार्टफोन और स्क्रीन के सामने बैठना, नींद की कमी और बढ़ता तनाव हमारे शरीर और दिमाग के स्तर पर असर डालने का काम करता है।
यहां पर अगर आप योग का अभ्यास नियमित रूप से करते है तो आपको एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याओं से राहत मिलती है।
कम लोग जानते है, योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य, एकाग्रता और नर्वस सिस्टम को मजबूत करने का भी काम करता है। इसी कड़ी में हाकिनी योग मुद्रा एक सरल हस्त मुद्रा है, जो दिमाग को सक्रिय रखने, तनाव कम करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करती है।
जानिए हाकिनी योग मुद्रा के बारे में
यहां पर योगासन में हाकिनी योग मुद्रा को भी जरूरी बताया गया है। यह वह मुद्रा है जिसे पावर जेस्चर या ब्रेन पॉवर मुद्रा कहते है। इस मुद्रा को आप जब करते है तो इसमें हाथों की पांचों उंगलियों को आपस में जोड़कर की जाती है। अगर आप रोजाना हाकिनी योग मुद्रा को करते है तो इसके लिए सबसे पहले आप पद्मासन या वज्रासन में बैठ जाएं और आंखें बंद करके गहरी और लंबी सांस लें। इसके बाद एक हाथ की सभी उंगलियों की टिप को दूसरे हाथ की उंगलियों की टिप से जोड़ दें।
इस दौरान ध्यान रहें कि, उंगलियों पर ज्यादा दबाव न रहें। इसके लिए भौहों के बीच पर ध्यान केंद्रित करते हुए मन को अनावश्यक विचारों से दूर रखें। शुरुआत में इसे दो से तीन मिनट करें और धीरे-धीरे इसे पांच मिनट तक बढ़ाएं। रोजाना सुबह खाली पेट और शाम को इसका अभ्यास करने से इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है।
जानिए हाकिनी योग मुद्रा करने के फायदे
यहां पर इस हाकिनी योग मुद्रा को करने के फायदे के बारे में बताया गया है। इसका नियमित अभ्यास हम करते है तो कई तरह के फायदे मिलते है।
इसका पहला फायदा हमें ध्यान और एकाग्रता बढ़ाने में मिलता है। इस योग को करने से हाथों की उंगलियों को जोड़ने से मस्तिष्क के दोनों हिस्से सक्रिय होते हैं, जिससे याददाश्त मजबूत होती है और किसी भी काम पर ध्यान बनाए रखना आसान होता है।
अगर आप इस योग मुद्रा को करते है तो, तनाव और घबराहट को कम करता है। जो लोग लगातार चिंतित रहते हैं या डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह मुद्रा मानसिक शांति और संतुलन का काम करती है।
हाकिनी मुद्रा आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करती है। इसे करने से न केवल व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति उत्साहित और प्रेरित महसूस करता है, बल्कि मानसिक स्थिरता और ऊर्जा भी बढ़ती है।
अगर आप नींद की कमी से जूझ रहे है तो, इसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह योग मुद्रा कारगर होती है। कई बार ऐसा होता है दिनभर की थकान और तनाव के कारण कई लोगों को रात में नींद नहीं आती।
इसके अलावा इस योग करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और ऑक्सीजन का फ्लो भी सुधरता है। जिससे नींद गहरी और संतुलित होती है।
साथ ही इसके नियमित अभ्यास से नर्वस सिस्टम, टिश्यू और सेल्स की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है। इससे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति दिनभर सक्रिय महसूस करता है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
