छत्तीसगढ़ में पूरा पुल हो गया गायब, रात में सही सलामत था, सुबह का मंजर देख पुलिस-प्रशासन सकते में…
कोरबा जिले में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस और प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं. यहां शातिर चोरों ने रशियन हॉस्टल के पास नहर पर बने 60 फीट लंबे और करीब 30 टन वजनी लोहे के पुल को रातों-रात पार कर दिया.
40 साल पुराने इस पुल को स्थानीय लोग आवाजाही के लिए इस्तेमाल करते थे. जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी 2026 की रात चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
चोर अपने साथ गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एलपीजी सिलेंडर लेकर आए थे. उन्होंने पूरी रात मेहनत कर पुल की भारी-भरकम रेलिंग और लोहे के ढांचे को टुकड़ों में काटा और वाहनों में भरकर फरार हो गए. अगली सुबह जब लोगों ने पुल गायब देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया.
15 में से 5 आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एक विशेष टीम और साइबर सेल को जांच में लगाया गया. तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने कुल 15 आरोपियों की पहचान की, जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पकड़े गए आरोपियों में लोचन केवट (20 वर्ष), जयसिंह राजपूत (23 वर्ष), मोती प्रजापति (27 वर्ष), सुमित साहू (19 वर्ष) और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर (22 वर्ष) शामिल हैं.
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 5 टन कटा हुआ लोहा बरामद कर लिया है. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए गए 01 टाटा एस (छोटा हाथी) और 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन-एलपीजी सिलेंडर और मोबाइल फोन और 6,000 रुपये नकद बरामद किये गए हैं.

थाना सिविल लाइन रामपुर (सीएसईबी चौकी) में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस बाकी 10 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
