बिना मान्यता संचालितबाबा इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूलपर शिक्षा विभाग सख्त, बीईओ ने जारी किया नोटिस..
सारंगढ़–बिलाईगढ़। जिला अंतर्गत बिलाईगढ़ विकासखंड में बिना विभागीय मान्यता के संचालित किए जा रहे निजी विद्यालय को लेकर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बिलाईगढ़ द्वारा बाबा इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल, धनसीर के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है।
जारी पत्र के अनुसार कलेक्टर महोदय के रात्रिकालीन चौपाल दिनांक 17 दिसंबर 2025 के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उक्त विद्यालय बिना किसी शासकीय मान्यता अथवा अनुमति के कई दिनों से संचालित किया जा रहा है। विद्यालय संचालन की जानकारी समय पर विभाग को नहीं देने के कारण उच्च कार्यालय को सूचित नहीं किया जा सका, जिससे ग्रामीणजनों एवं बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय की स्थिति बन रही है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उक्त अमान्य विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों को निकटस्थ शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाए तथा इसकी पालन प्रतिवेदन शीघ्र कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही अब तक विद्यालय संचालन की जानकारी नहीं देने के संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी/प्रबंधन की होगी।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य बिना मान्यता संचालित विद्यालयों में भी हड़कंप मच गया है।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
