बिलाईगढ़ में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने एस आई आर दावा आपत्ति सुनवाई का किया अवलोकन…
सारंगढ़ । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बिलाईगढ़ के कार्यालय एसडीएम, तहसीलदार, नपं बिलाईगढ़ और तहसीलदार भटगांव में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्य का अवलोकन किया । उन्होंने बिलाईगढ़ एसडीएम कार्यालय में महिला मतदाताओं से उनके द्वारा एसआईआर की समस्या के बारे में जाना और 2003 सर्वे सूची में नाम नहीं होने पर उनके पिता के सर्वे सूची की जानकारी मायके से मंगा कर एसआईआर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में अधिकारियों को निर्देशित किया कि – वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप दस्तावेजों की मांग मतदाता से करें और दस्तावेज संलग्न कर पोर्टल में अपलोड करें।
कलेक्टर ने बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय में आई बुजुर्ग महिला रामकुमारी से बात कर हालचाल जाना और उनके रुके काम को पूरा करने तहसीलदार कमलेश सिदार को निर्देश दिए । उन्होंने एसआईआर कार्य के साथ साथ एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक कार्यालयों के राजस्व कार्यों पेशी, आपदा में पीड़ित परिवार का सहायता राशि आरबीसी 6 – 4 प्रकरण, एलबीएम, रिकार्ड संधारण, स्थापना आदि का भी अधिकारियों कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगकर प्रतिवेदन का अवलोकन किये । इसी प्रकार डॉ संजय कन्नौजे ने आधार सेंटर में आए नागरिकों से आधार अपडेशन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में विभिन्न उर्वरकों और कृषि उत्पादों के बारे में मैदानी कृषि अधिकारी से जानकारी लिया। उन्होंने च्वाईस सेंटर में संचालक को जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
