छत्तीसगढ़:नशे में धुत कार चालक ने लोगों को रौंदा, 1 की मौके पर ही मौत, 2 की हालात गंभीर…

तोरवा थाना क्षेत्र के दर्रीघाट के पास एक नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को कुचल दिया. इस दौरान 3 लोग कार की चपेट में आ गए, जिनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं अन्य लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार चालक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना लालखदान इलाके के संत नगर का है. तेलीपारा में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाला प्रणय जुनेजा अपने किसी काम से मस्तूरी की ओर जा रहा था. वहीं लाल खदान क्षेत्र में रहने वाले सनथ टण्डन, सुरेश बर्मन और विकास वर्मा तीनों युवक आस-पास में ही रहते हैं. रोजना की तरह वे साथ टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने युवकों को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने घायलों में सनथ को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुरेश व विकास दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
सूचना मिलने पर तोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया, कि कार चालक प्रणय जुनेजा ने शराब पी रखी थी. कार से बीयर की बोतलों से भरी एक पेटी भी बरामद हुई है. हादसे से इलाके में रहने वाले लोगों गुस्सा है. लोगों की मांग है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटना फिर न हो.
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कार से बरामद बीयर और शराब समेत कार को भी जब्त कर लिया गया है.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

