रायगढ़:पुलिस जन चौपाल” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…
रायगढ़/पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 30/09/2021 को थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में “पुलिस जन चौपाल” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा विद्यार्थियों को कहा गया आदर्श नागरिक की पहचान उसका अनुशासन है, स्कूल में अनुशासन में रहने से पढ़ाई अच्छी होगी और आगे इसका जीवन में लाभ मिलेगा । थाना प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान में नाबालिग किस प्रकार के अपराध में शिकार हो रहे हैं, इस विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया । छात्राओं को छेड़खानी और किसी भी अवांछित कृत्य को अपने शिक्षकगण को बताने व पुलिस सहायता प्राप्त करने कहा गया । उन्होंने साइबर क्राइम, आनलाईन धोखधडी, ब्लेकमेलिंग के संबंध में जानकारी दिया गया तथा टोल फ्री नंबर 155260 , डायल 112 के बारे में बताया गया तथा उन्होंने बगैर लायसेंस के वाहन चलाना और 03 सवारी दुपहिया में सफर करना गैर कानूनी होना बताये । थाना प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर अंजान लोगों से दोस्ती बढाने से सचेत किये, यदि कोई परेशान करता है तो पुलिस से शिकायत कर उसे सजा दिलाये । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण का पूरा सहयोग मिला, जिनके द्वारा कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिये काफी लाभदायक बताया गया । कार्यक्रम में थाना प्रभारी भूपदेवपुर के साथ उनका स्टाफ मौजूद था।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
