रायगढ़:जनपद सदस्यों ने एक दिवसीय चक्का जाम करने को लेकर रायगढ़ कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन….

IMG-20210930-WA0028.jpg

रायगढ़/ रायगढ़ जिले में इन दिनों सड़कों की हाल क्या है…? किसी से छिपी नहीं है, जर्जर सड़क से राहगीर परेशान हैं, आए दिन हादसे भी हो रहे है, कभी तो यह भी पता नहीं चलता की गढ्ढे में सड़क है या सड़क में गढ्ढे। इन्ही समस्याओं को लेकर जनपद सदस्यों ने एक दिवसीय चक्का जाम करने को लेकर रायगढ़ कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया है ।

ज्ञापन में उल्लेख है कि मिलुपारा से रायगढ़ तक का सड़क विकास खण्ड तमनार क्षेत्र में गई उद्योग एवं कोयला खदान होने के कारण कई वर्षों से सड़क पूर्णतः जर्जर हो चुका है , इस कारण आये दिन हमेशा दुर्घटना होते रहता है , साथ ही क्षेत्र में वाहन ओभर लोडिंग के कारण धुल एवं धुवां से क्षेत्रवासी कई प्रकार के बीमारी से ग्रसित है । उद्योंगो से मिलने वाले सी.एस.आर. राशि की मद से मिलुपारा से रायगढ़ तक मुख्य सड़क को सड़क निर्माण करवाया जावें , इस हेतु जनपद पंचायत तमनार के समस्त जनपद सदस्यों एवं क्षेत्रवासी द्वारा एक दिवसीय चक्काजाम दिनांक 04.10.2021 को दिन सोमवार को समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक हुंकराडिपा कुंजेमुरा चौक में रखा गया है ।ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद अध्यक्ष सविता कमल राठिया, जनपद सदस्य हेमलाल साव, जागेश्वर सिदार(जागेश सिंह) राजकुमार राठिया, टिकेश्वरी कन्हाई पटेल, सुखसागर कलंगा, जयप्रसाद किसान, व अन्य जनपद सदस्य सहित वरिष्ठ नेता समाज सेवी रमेश बेहरा, उपस्थित रहे।

Recent Posts