बरमकेला:मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की कार्यवाही…4 युवक 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार….

रायगढ़/थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय के प्रभार लेते ही बरमकेला पुलिस लगातार मुखबिर लगाकर अवैध शराब व गांजा के परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है । दिनांक 28 सितंबर को अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही पश्चात दिनांक 29/09/2021 को मुखबिर सूचना पर बरमकेला पुलिस द्वारा *सुभाष चौक तथा जनकपुर चौक के पास* नाकेबंदी कर नावापारा उडीसा तरफ से आ रहे होण्डा हारनेट सोल्ड मोटर सायकल में आरोपी प्रमोद कुमार कंवर पिता कान्डा कंवर उम्र 25 वर्ष तथा जयराम कवंर पिता बरत कंवर उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी गोबरनोडा थाना गोछापडा जिला फुलबाडी उडिसा को पकड़ा गया, जिनसे 05 किलो गांजा की जप्ती की गई है । वहीं एक अन्य कार्रवाई में नावापारा उडीसा तरफ से एक नीला रंग के अपाचे मोटर सायकल सोल्ड में सवार युवक रंजन दिगल पिता बुधिया दिगल उम्र 28 वर्ष तथा मो0सा0 के पीछे मे बैठे जय दीगल पिता कुपा दीगल उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी डेसरू थाना गोछापडा जिला फुलबाडी उडिसा को पकड़ा गया , जिनसे 5 किलो गांजा बरामद हुआ है । आरोपियों पर 20(B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 29/09/2021 को सरिया थाने में सरिया के कुछ व्यक्तियों द्वारा दीपक मेहर पिता सर्कीतन मेहर उम्र 28 वर्ष साकिन जगन्नाथ मंदिर पारा सरिया अपने दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाने व गांजा बिक्री करने की शिकायत किए । तत्काल थाने से स्टाफ रेड कार्रवाई करने दीपक मेहर के दुकान पर पहुंचे, जहां विधिवत दुकान की तलाशी ली गई, इस दौरान दुकान से 350 ग्राम गांजा मिला जिसकी जप्ती कर आरोपी दीपक मेहर पर धारा 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

