छत्तीसगढ़ मे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 38 लाख से ज्यादा कैश जब्त….
छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने अवैध ऑनलाइन सट्टा का व्यापार करने वाले जगदलपुर शहर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से करीब 38 लाख 63 हजार और 10 से ज्यादा मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया है.
लंबे समय से दोनों ही आरोपी ऑनलाइन सट्टे के व्यापार और वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में पैसा लगाने के कारोबार से जुड़े हुए थे. पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी, आखिरकार सोमवार की देर रात शहर के संजय इतवारी बाजार में दोनों खाईवाल की मौजूदगी की सूचना मिली.
इसके बाद घेराबंदी कर कोतवाली पुलिस की टीम ने इन्हें धर दबोचा और एक आरोपी दंतेश्वर राव के घर से लाखों रुपये बरामद किए. फिलहाल, पुलिस दोनों ही आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड में लेकर इनसे पूछताछ कर रही है. दरअसल, जगदलपुर शहर में वर्ल्ड कप मैच में लाखों रुपयों पर दांव लगाने और जगदलपुर शहर में अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा का व्यापार चलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस जगदलपुर शहर के संजय इतवारी बाजार पारा में रहने वाले दंतेश्वर राव और रितेश कुमार त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने दोनों खाईवाल के मौजूदगी की सूचना पर दंतेश्वर राव के घर पर दबिश देकर घर के अलग-अलग कोने में रखे करीब 38 लाख 63 हजार रुपये बरामद किए हैं.
10 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से दंतेश्वर राव जगदलपुर शहर का सबसे बड़ा खाईवाल है, जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी. सीएसपी ने आगे बताया कि, पुलिस ने दंतेश्वर राव के घर पर जब दबिश दी तो परिवार वाले रकम छुपाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने घर के अलग-अलग कोने से करीब 38 लाख 63 हजार रुपये नगद, कई बैंक के पासबुक, एक लैपटॉप और 10 से ज्यादा मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टे से जुड़े सट्टापट्टी पुलिस ने जब्त किए. सीएसपी ने बताया कि, इतने बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्टा का व्यापार चलाने और बड़े खाईवाल को गिरफ्तार करने में पुलिस की यह सबसे बड़ी करवाई है.
इससे पहले भी गिरफ्तार हुए थे आरोपी
बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी दंतेश्वर राव को ऑनलाइन सट्टा का व्यापार चलाने के जुर्म में कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन हर बार छोटी-मोटी रकम दिखाकर वह छूट जाया करता था. वहीं इस बार पुलिस ने 38 लाख 63 हजार रुपये नगद आरोपी दंतेश्वर राव के घर से बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस दंतेश्वर राव और रितेश त्रिवेदी को रिमांड में लेकर लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि, दंतेश्वर राव के ऑनलाइन सट्टा व्यापार के लिंक और भी लोगों से जुड़े हुए हैं. ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश करने में लगी हुई है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
