‘अगले दो मैच भी जीतेंगे.’, कमजोर टीम बांग्लादेश को हराकर घमंडी हुए बाबर आज़म, सेमीफाइनल खेलने का ठोका दावा….
आज वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में वर्ल्ड कप मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अपनी पारी के निर्धारित 50 ओवर से ऑल आउट होकर अपनी पारी 204 रन पर खत्म कर दी।
205 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इन रन को 32.3 ओवर में अपने नाम कर लिया और अपना वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में जीत हासिल करने से पाकिस्तान टीम अभी भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज में अपनी राह बनाने के लिए टूर्नामेंट में जीवित दिखाई दे रही है। 4 मुकाबलों के बाद मिली इस जीत से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी खुश दिखाई दे रहे है और उन्होंने उसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी अपनी टीम और अपने टीम के खिलाड़ियों पर कई तरह के बयान दिए है।
अपने खिलाड़ियों पर पोस्ट मैच में दिया यह बयान
‘ आज की इस जीत का पूरा हमारी टीम को जाता है। हमारी टीम ने आज के मुकाबले में तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा खेल खेला। आज के मुकाबले में हमने शानदार शुरुआत की और उसके बाद 15 से 20 ओवर तक बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पार्टनरशिप को बिल्ड किया लेकिन उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने हमें मुकाबलों में विकेट दिलाया।’
फखर जमान पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि
‘ हम जानते थे कि अगर फखर जमान 20 से 30 ओवर बल्लेबाजी कर लेंगे तो यह एक ही गेम बन जायेगा। फखर ने आज के मुकाबले में अपना नेचुरल गेम खेला और उनकी यह पारी देखकर खूब मजा आया।’
आगे आने वाले मुकाबलों पर भी दिया अपना बयान
‘ हम इसी तरह अपने आगे आने वाले दो मुकाबले जीतने का पूरा प्रयास करेंगे और सेमीफाइनल में अपनी राह बनाने के लिए अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे।’
न्यूजीलैंड से होगा वर्ल्ड कप मुकाबला
आज 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तान टीम को अपना अगला वर्ल्ड कप मुकाबला 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। यह वर्ल्ड कप मुकाबला सुबह 10:30 से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम को आगे सेमीफाइनल स्टेज में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अंतिम मुकाबले तक टूर्नामेंट में जीवित रहना है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करनी ही होगी। 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला वर्ल्ड कप मुकानला पाकिस्तान के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
