छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ….पुरानी पेंशन बहाल करने से कर्मचारियों में खुशी….

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ….पुरानी पेंशन बहाल करने से कर्मचारियों में खुशी….
रायपुर.छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है। इससे पहले सरकार ने कर्मचारियों को दोनों एनपीएस और ओपीएस दोनों योजना में से एक को चुनने का मौका भी दिया था। जिसमें सबसे अधिक कर्मचारियों ने ओपीएस को चुना।
सरकार ने कर्मचारियों का हित देखते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला लिया है।
पुरानी पेंशन बहाल करने से कर्मचारियों में खुशी
सरकार ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अधिकारियों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों अधिकारियो में खुशी की लहर है। वे लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे थे। कहा जा रहा है कि इस स्कीम से स्टेट पॉवर कंपनीज के 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा।
सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ओल्ड पेंशन स्कीम की लागू करने की घोषणा कांकेर में आयोजित एक महासम्मेलन में की है। सीएम के इस फैसले को कैबिनेट से भी अनुमति मिल गई है। कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। जिससे किसानों से लेकर आमजन को सीधा लाभ होगा।
एमपी में लंबे समय से चल रही मांग
मध्यप्रदेश में फिलहाल एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम चल रही है। यहां कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को एनपीएस और ओपीएस में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया था। ऐसे में 80 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों अधिकारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम को चुना।
कमलनाथ ने किया एमपी में वादा
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकारी कर्मचारियों से वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी जाएगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

