बतौर सलामी बल्लेबाज ओडीआई में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज….

n40291060216574494573796da040dc7bd38ff93f79f5c8720ed3bf94c52ea6ee2bb5e0fb03f70e6360b1d6.jpg

वनडे क्रिकेट में पारी की शुरुआत करना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. नई गेंद खेलना बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज पर अपनी इनके लिए पारी को सही दिशा में आगे ले जाने की आवश्यकता भी होती है.

बीते दो दशकों में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. आज हम आपको भारत के लिए वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है. जिन्होंने ओडीआई में 340 बार भारत के लिए पारी की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने 15310 रन बनाए.

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली ओडीआई क्रिकेट में भारत के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. सौरव गांगुली ने ओडीआई में 236 बार बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए पारी की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने 9146 रन बनाए.

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ओडीआई में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सहवाग ने भारत के लिए ओडीआई क्रिकेट में 212 बार ओपनिंग की और इस दौरान 7578 रन बनाए.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में अपने क्रिकेट करियर शुरूआत की थी. लेकिन वह 2013 में भारत के लिए बतौर ओपनर मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे. रोहित शर्मा अब तक ओडीआई क्रिकेट में भारत के लिए 143 बार ओपनिंग कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 7238 रन बनाए हैं.

शिखर धवन

इस लिस्ट में पांचवा नाम भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आता है. जो कि वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 142 बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 6105 रन बनाए हैं.

Recent Posts