छत्तीसगढ़-कोरोना के ख़ौफ़ से मानवता मरी..लेकिन एसडीएम आये मदद के लिए आगे..! संक्रमित महिला का शव ले जाने 4 लोगों का नही मिला कंधा….
जगन्नाथ बैरागी
जशपुर
पत्थलगांव. कोरोना महामारी का तेजी से फैलने वाला संक्रमण से न केवल दहशत बढ़ी है बल्कि अपनो को अपनो से दूर भी कर दिया है. इस वजह कोरोना पीड़ितों को मृत्यु पश्चात शव को कंधा देने के लिए 4 लोग भी नहीं मिल पा रहे हैं.
आज छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला के फरसाबहार ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत तुमला में कोरोना से पीड़ित एक 60 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. विडंबना यह रही कि काफी इंतजार के बाद भी इस महिला का शव को कंधा देने के लिए चार लोग नही मिल पाऐ. मृतक महिला के परिजनों ने आखिर तीन लोगों के साथ ही शव को कंधा दिया और कोविड नियमों के तहत किसी तरह से अंतिम संस्कार किया.कोरोना पीड़ित इस महिला का शव को कंधा देने के लिए किसी ने भी उनकी मदद नही की. न ही उनके पड़ोसी और न ही उनके समाज वाले, सभी ने भयवश इस परिवार से दूरी बना ली थी.
दरअसल, तीन दिन पहले घर में कोरोटांईन के दौरान मृतक महिला की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई थी. महिला के बेटे ने 108 को कई बार फोन किया पर 108 नही आ पाई. रात भर मृतक के घरवाले परेशान होते रहे और सुबह करीब 6 बजे फरसाबहार एसडीएम चेतन साहू को सूचना दिया गया कि उसकी कोरोना पीड़ित माता की तबियत बहुत ही खराब है उसका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम है. तब एसडीएम ने एम्बुलेंस खाली नही होने के बावजूद निजी वाहन का व्यवस्था कर तत्काल मदद की लेकिन जैसे ही वाहन तुमला गांव पहुंचा तो महिला को हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद कोरोना पीड़ित महिला का अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
