रायगढ़ में आज 847 तो सारंगढ़ में 83 कोरोना पॉजिटिव मिले.. 1032 जिले वासियों ने जीती मौत से जंग, 16 मरीज जंग हारे….

जगन्नाथ बैरागी
–वर्तमान में 9980 कोरोना मरीज सक्रिय..
–जिले में कुल सैंपल टेस्ट 1984 किए गए जिसमें 847 पॉजिटिव मरीज मिले..
रायगढ़, कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन जिले में अब होने लगा है। जिले के नागरिकों में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल व्याप्त है। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के सम्बंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज 847 पॉज़िटिव मरीज़ सामने आए हैं तो आज 10 मई को 16 मौत की पुष्टि की गई है। राहत वाली बात आज 1032 लोगों के स्वस्थ्य होकर घर लौटने की है लेकिन अभी भी कोरोना के आंकड़े रायगढ़ वासियों के लिए चिंता व डर का सबब बना हुआ है। ज़िले में वर्तमान तारीख तक 9980 कोरोना मरीज सक्रिय हैं
पढ़े मेडिकल बुलेटिन :-
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज जिले में कुल सैंपल टेस्ट 1984 किए गए जिसमें 847 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
आरटीपी सीआर से 198 ट्रूनेट से 80 और रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा 1706 लोगों का सैम्पल लिया गया है।
आज RTPCR से 170 ट्रूनेट से 87 और रैपिड टेस्ट से 590 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
अच्छी बात-
आज 1032 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हॉस्पिटल से 47 होमआईसुलेशन से 985 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
रायगढ़ जिले में वर्तमान तारीख तक 9980 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।
जिले में आज की स्थिति में 102 नॉर्मल बैड रिक्त हैं ऑक्सीजन युक्त 02 बैड तथा आईसीयू में 178 बैड नए मरीजों के लिए रिक्त है।
आज जिले के सभी अस्पतालों में तथा होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलाकर 1362 लोगों मरीजों की भर्ती प्रकिया हो चुकी है।
दुखद समाचार-
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में 16 लोगो की मृत्यु की की पुष्टि की गई हैं…
- छत्तीसगढ़:दोस्तों के साथ नहाने गए नाबालिग की नदी में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस…. - March 16, 2025
- इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच आज फाइनल मुकाबला, मैच से पहले धवल कुलकर्णी का बड़ा बयान आया सामने… - March 16, 2025
- छत्तीसगढ़:होली के दिन पिकनिक मनाने गए युवक की हत्या, आरोपी ने पहले साथ में खाया खाना, फिर उतारा मौत के घाट… - March 16, 2025