चक्रधरनगर थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह चुने गए रायगढ़ पुलिस “कॉप ऑफ द मन्थ” आरक्षक विनोद शर्मा, मयाराम राठिया, जोन प्रकाश टोप्पो को भी मिला अवार्ड…

IMG_20210511_142116.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़

एसपी संतोष सिंह द्वारा अप्रैल 2021 में दिए जाने वाले कॉप ऑफ द मंथ में लॉकडाउन का प्रभावी रूप से पालन कराने के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर, कोविड केयर/मेडिकल कॉलेज, वैक्सीनेशन सेंटर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के साथ थानाक्षेत्र में निरंतर जरूरतमंदों की मदद में अपने स्टाफ के साथ आगे रहने वाले थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है ।
इसी क्रम में थाना कोतवाली में गत माह टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में हुये आईपीएल क्रिकेट सट्टे की कार्यवाही को स्थान देते हुये सूचना संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिये रेड टीम के सदस्य रहे आरक्षक विनोद शर्मा, थाना कोतवाली को काप ऑफ द मंथ में स्थान मिला है ।
वहीं लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तोलमा में नाबालिक बालिका के ब्लाइंड मर्डर का पटाक्षेप करने वाली टीम में विशेष सहयोग के लिए आरक्षक मयाराम राठिया व आरक्षक जोन प्रकाश टोप्पो थाना लैलूंगा को कॉप ऑफ द मंथ में स्थान दिया गया है ।

Recent Posts