* स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला….कोरोना से माता या पिता खो चुके बच्चों की फीस माफ…*

images-14.jpeg

जगन्नाथ बैरागी

रायपुर. प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना से माता या पिता खो चुके बच्चों की फीस माफ होगी. प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि मुखिया खो चुके परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. कई परिवार स्कूल की फीस अदा करने की स्थिति में भी नहीं हैं. ऐसे बच्चों को आरटीई के दायरे में लाने की भी अपील है. प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंटएसोसिएशन द्वारा ऐसे बच्चों की जानकारी मांगी गई है. परिजन चाहें तो सीधे 9993699665 पर कॉल करके भी सूचित कर सकते हैं.

Recent Posts