बाहर से आने वाले ड्राइवर्स को रायगढ़ जिले के प्लांट में प्रवेश न करने देने हेतु निर्देश ..

IMG_20210508_170349.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़/कलेक्टर भीम सिंह ने आज सोमवार को जिले के ट्रांसपोर्टर, खदान एवं उद्योग के अधिकारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली। इस दौरान उन्होंने लोडिंग अनलोडिंग के दौरान बाहर से आने वाले ड्राइवर को प्लांट में प्रवेश नहीं देने और कोविड प्रोटोकोल का पालन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने कहा की वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण काफी फैला हुआ है। इसमें एक कारण कंपनी, खदान में बाहर से आने वाले मजदूर सहित लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले बाहर से आने वाले ड्राइवर्स द्वारा गाइडलाइन्स का समुचित पालन नही करना है।

उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से बाहर से आने वाले ड्राइवरों से दूरी बनाए रखने और कंपनी में सीमित समय में लोडिंग अनलोडिंग कार्य करते हुए ड्राइवरों को अपने वाहनों में ही रहने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने सभी कंपनी को अपने परिक्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी कंपनी के अधिकारियों से लोडिंग अनलोडिंग की प्रक्रिया, प्राइमरी कांटेक्ट आदि की जानकारी ली। सभी कंपनियों ने लोडिंग अनलोडिंग के दौरान ड्राइवर को वाहनों में ही रखने, थर्मल स्कैन, सैनिटाइजेशन व मास्क लगाने आदि की पालन कराने की बात कही।

इस पर कलेक्टर भीम सिंह ने खनिज विभाग के अधिकारियों को खदानों की व्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने जिले के सभी ट्रांसपोर्टरों को अपने-अपने ड्राइवर के स्वास्थ्य की जानकारी रखने और लक्षण आने पर उन्हें होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए। बैठक में ज्वाइंट कलेक्टर सुमित अग्रवाल सहित खनिज विभाग के अधिकारी और बड़े उद्योग व खदानों के अधिकारी जुड़े हुए थे।

Recent Posts