एक बकरे के विवाद में जिगरी दोस्त को जान से मारा..सारंगढ़ क्षेत्र का अजीबोगरीब मामला..
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ दिनांक 09/05/2021 को पुलिस चौकी कनकबीरा (थाना सारंगढ़) अन्तर्गत ग्राम भाठाकोना में गांव के जंलिधर बरिहा (42 वर्ष) और कमल सिह बरिहा (30 वर्ष) दोनों आपस में झगड़ा विवाद हुये, विवाद में जलिंधर बरिहा टंगिया से कमल सिंह के सिर, गर्दन में मारकर संघातिक चोट पहुंचाया जिससे मौके पर कमल सिंह की मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना सारंगढ़, चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा मर्ग पंचानामा कार्यवाही कर मृतक के पिता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम भाठाकोना में रहने वाले जलिंधर बरिहा और कमल सिंह बरिहा की आपस में अच्छी बनती थी, कुछ दिन पहले जलिंधर पशुपालन के लिये बकरा, बकरी खरीदकर घर में रखा था । दिनांक 09/05/2021 के दोपहर जलिंधर के घर से एक बकरा को कमल सिंह बरिहा मारकर खाऊंगा कहकर अपने घर ले जाने लगा, जिस पर दोनों में विवाद हुआ । विवाद इतना बढ़ा कि दोनों झगड़ा मारपीट करते हुये कमल सिह बरिहा घर के सामने पहूचे, जहां जंलिधर बरिहा हाथ में रखे टंगिया से कमल बरिहा के सिर में 2-3 बार बार मारा । कमल सिंह की मां और पिता छुड़ाये तो जलिंधर बरिहा अपने घर की ओर भाग गया । थोड़ी देर बाद कमल सिंह की मौत हो गई । घटना के संबंध में आरोपी जंलिधर बरिहा पिता बुधुराम बरिहा उम्र 42 वर्ष साकिन भाठाकोना चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ के विरूद्ध अप.क्र. 246/2021 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
