कोरोना से शहर को बचाने एसडीएम नंदकुमार चौबे बीएमओ सिदार और थाना प्रभारी के के पटेल दिन रात जुटे…

जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ-इन दिनों कोरोना का प्रकोप बढ़ चढ़कर लोगों में फैल रहा है लेकिन कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद हैं प्रशासनिक अमला सारंगढ़ अपने क्षेत्र के जनता को होने वाली समस्या को हल करने के लिए दिन रात जुटी हुई है सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सारंगढ़ प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद नजर आयी। एसडीएम चौबे सीएमओ संजय सिंह बीएमओ एवं सारंगढ़ थाना प्रभारी के के पटेल की संयुक्त टीम मंगल भवन कोविड-19 सेंटर शुक्ला मैरिज हॉल पहुंची एवं वहां का जायजा लिया साथ ही एसडीएम चौबे द्वारा डॉक्टरों की पूरी टीम को दिशा निर्देश दिए गए!
लोगों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी और हमारा कर्तब्य है- के के पटेल
सारंगढ़ थाना प्रभारी पूरी तरह एक्शन के मूड में है वे लगातार बाहर में घूमने वाले लोगों को समझाइश दे रहे हैं साथ ही इस कोरोना को हल्के में ना लेने की बात कह रहे हैं सारंगढ़ युवा थाना प्रभारी के के पटेल का कहना है कि लोगों को सुरक्षित रखना और उन्हें समझाइश देना हमारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है। समय बिल्कुल विपरीत चल रहा है और यह समय समझदारी का है मैं आशा करता हूं कि क्षेत्र के प्रत्येक जनता समझदारी का परिचय देते हुए कोराना को मात देने में आगे बढ़ेंगे और मेरा है जीवन पूरी तरह जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

