मनरेगा का नाम बदलना राष्ट्रपिता का अपमान: सारंगढ़ की सड़कों पर गरजे दीपक बैज, मोदी सरकार के खिलाफ निकाली पदयात्रा…
बरमकेला/सारंगढ़। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा (MGNREGA) योजना का नाम बदलकर ‘विकसित भारत जी राम जी योजना’ करने और इसके प्रावधानों में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत विशाल पदयात्रा निकालकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी गई।
गांव-गांव पहुंची पदयात्रा, बच्चों को गोद में लेकर मजदूरों का जाना हाल-
पदयात्रा का आगाज ग्राम बहलीडीह से हुआ, जो लामीपाली, सेमीकोट और चिंगरीडीही होते हुए ग्राम पिक्रीपाली पहुंची। इस दौरान दीपक बैज का एक अलग अंदाज देखने को मिला; उन्होंने न केवल ग्रामीणों और मजदूरों से सीधा संवाद किया, बल्कि गांव के बच्चों को गोद में उठाकर उनसे दुलार भी किया। उनके इस व्यवहार ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया।
“रोजगार छीनने की साजिश रच रही डबल इंजन सरकार” – दीपक बैज-
पिक्रीपाली में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दीपक बैज ने कहा, “महात्मा गांधी का नाम इस योजना से हटाना देश के जन-मन का अपमान है। भाजपा सरकार मनरेगा की रोजगार गारंटी को कमजोर करने की साजिश रच रही है। अगर यह योजना कमजोर हुई, तो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा और गरीब मजदूरों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”
बैज यहीं नहीं रुके, उन्होंने छत्तीसगढ़ की साय सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने बिजली बिलों में बढ़ोतरी और धान खरीदी में किसानों को हो रही दिक्कतों पर राज्य सरकार को जमकर कोसा।
दिग्गज नेताओं ने भरी हुंकार-
उमेश पटेल (पूर्व मंत्री एवं विधायक): “सत्यापन के नाम पर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेस किसानों के हक के लिए सड़क से सदन तक डटी हुई है।”
उत्तरी गनपत जांगड़े व कविता प्राण लहरे (विधायक): इन्होंने भी स्थानीय समस्याओं और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार को घेरा।
ताराचंद देवांगन (जिला अध्यक्ष): इन्होंने जिले में संगठन की मजबूती और आंदोलन को और तेज करने की बात कही।
हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब-
इस पदयात्रा में कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी आलोक चंद्राकर, विकास शर्मा, रायगढ़ अध्यक्ष शाखा यादव, विधायक रामकुमार यादव, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, चंद्रदेव राय, पद्मा मनहर सहित संदीप अग्रवाल, सूरज तिवारी, और बिनोद भारद्वाज जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए। साथ ही हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण “मनरेगा बचाओ” के नारों के साथ पदयात्रा में कदम से कदम मिलाते नजर आए।
मुख्य बिंदु-
कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि मनरेगा के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ और किसानों के शोषण के मुद्दे पर वह चुप नहीं बैठने वाली है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
