पुष्प वाटिका में सजेगा ‘आदर्श विवाह’ का मंडप..8 फरवरी को सारंगढ़ में प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन..
सारंगढ़।
छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज समिति के तत्वाधान में, ममतामयी मिनीमाता के सम्मान में एक विशाल प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम आगामी 8 फरवरी, रविवार को सुबह 10 बजे से सारंगढ़ स्थित ‘पुष्प वाटिका’ (गुरु घासीदास ज्ञान स्थली) में प्रारंभ होगा।
दिग्गज राजनेताओं और सामाजिक गुरुओं का जुटेगा जमावड़ा-
इस गरिमामयी आयोजन में प्रदेश के कई दिग्गज चेहरे शामिल होंगे:
मुख्य अतिथि: गुरु खुशवंत साहेब।
अति विशिष्ट अतिथि: डॉ. सनम जांगड़े (प्रदेश अध्यक्ष, अजा भाजपा), नवीन मार्कंडेय (प्रदेश महामंत्री, भाजपा), राधेश्याम राठिया (सांसद), कमलेश जांगड़े (सांसद)।
अतिथि: उत्तरी गणपत जांगड़े (विधायक), कविता प्राण लहरें (विधायक), संजय भूषण पांडे (जिला पंचायत अध्यक्ष)।
इनके साथ ही समाज के अन्य गणमान्य नागरिक और विशिष्ट अतिथि भी मंच की शोभा बढ़ाएंगे।
सामाजिक एकता और फिजूलखर्ची पर प्रहार-
सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के बीडी भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता लाना और आदर्श विवाह के माध्यम से फिजूलखर्ची को रोककर युवाओं को एक नया मंच प्रदान करना है। यहाँ प्रदेश भर से आए युवक-युवती अपना परिचय देंगे और समाज के वरिष्ठों की उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
पंजीयन प्रक्रिया जारी
समिति ने जानकारी दी है कि जो भी इच्छुक प्रत्याशी इस सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं।
संपर्क सूत्र: पंजीयन हेतु इंजीनियर अजय कोसले से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
आयोजन स्थल: पुष्प वाटिका, गुरु घासीदास ज्ञान स्थली, सारंगढ़।
समय: 8 फरवरी, प्रातः 10:00 बजे से।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
