“पुलिस के डर से नहीं, अपनों के प्यार के लिए पहनें हेलमेट”: एसपी आँजनेय वैर्ष्णेय सारंगढ़ बस स्टैंड में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बाँटे जीवन रक्षक कवच..
सारंगढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक अनुकरणीय पहल की गई है। नगर के व्यस्ततम बस स्टैंड क्षेत्र में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सौजन्य से भव्य ‘हेलमेट वितरण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता जिले के जांबाज पुलिस कप्तान (SP) आंजनैय वैष्णव ने की।
भावुक हुए एसपी:
“अधिकारी नहीं, शुभचिंतक बनकर कह रहा हूं”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी आंजनैय वैर्ष्णेय ने एक अधिकारी की सख्त छवि से इतर एक बड़े भाई की भूमिका में लोगों को समझाया। उन्होंने कहा, “अक्सर लोग सोचते हैं कि थोड़ी दूर ही तो जाना है, कुछ नहीं होगा, लेकिन यही छोटा सा फैसला बड़े हादसे का सबब बन जाता है। हेलमेट पुलिस के डर से या चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा और घर में इंतजार कर रहे बच्चों की खातिर पहनें।” उन्होंने शराब पीकर वाहन न चलाने, वैध दस्तावेज रखने और स्टंटबाजी से दूर रहने की सख्त हिदायत भी दी।
कलेक्टर ने दी ‘राह वीर’ योजना की जानकारी-
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सड़क सुरक्षा के मानवीय पहलू पर जोर देते हुए ‘राह वीर’ योजना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले नेक नागरिकों को पुलिस परेशान नहीं करेगी, बल्कि उन्हें शासन की ओर से 25,000 रुपये का नगद पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा। कलेक्टर ने मर्मस्पर्शी बात कहते हुए कहा कि “जब चालक को यह याद रहेगा कि घर पर कोई उसकी राह देख रहा है, तो वह खुद ब खुद सावधानी बरतेगा।”
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति-
चेंबर ऑफ कॉमर्स की इस पहल में प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में:
चेंबर प्रतिनिधि: महेंद्र अग्रवाल, संगीत सिंह ठाकुर, नत्थू केडिया, घनश्याम बंसल, समीर सिंह ठाकुर, मोनू थवाईत।
पुलिस व प्रशासन:
एडिशनल एसपी निमिषा पांडे, अविनाश मिश्रा, एसडीओपी स्नेहिल साहू, टीआई यातायात जितेंद्र चंद्रा, और थानेदार कामिल हक सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संदेश-
यह आयोजन केवल वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने समाज को यह सोचने पर मजबूर किया कि सड़क पर बरती गई थोड़ी सी सावधानी एक पूरे परिवार को उजड़ने से बचा सकती है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
