सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में फहराया तिरंगा..विकास और जनसेवा के संकल्प के साथ मनाया गणतंत्र का उत्सव…सांस्कृतिक नगरी कोसीर के हृदय स्थल पर विधायक ने किया ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का सम्मान और जनआकांक्षाओं को दी नई उड़ान…
सारंगढ़/कोसीर। सारंगढ़ की सांस्कृतिक नगरी कोसीर के हृदय स्थल, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर 77वां गणतंत्र दिवस ऐतिहासिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
देशभक्ति के नारों से गूंजा अंबेडकर चौक-
ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के गायन से संपूर्ण वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। विधायक श्रीमती जांगड़े ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई भव्य झांकियों ने आयोजन की रौनक बढ़ा दी।
श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संविधान की शक्ति ही हमारे लोकतंत्र की असली पहचान है। उन्होंने सारंगढ़ जिला निर्माण में क्षेत्र की जनता के संघर्ष और योगदान को याद करते हुए विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान-.
विधायक के हाथों क्षेत्र के उन हीरों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में कोसीर का नाम रोशन किया है:
पत्रकारिता: वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे एवं युवा पत्रकार श्याम कुमार पटेल।
शिक्षा: सेवानिवृत्त शिक्षक थानेश्वर चंद्रा और 10वीं में कीर्तिमान स्थापित करने वाली छात्रा अंजू बनज।
सोशल मीडिया: क्रिएटर राकेश कोशले।
इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों के प्रमुखों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
शिक्षा के लिए नई घोषणा और जनहित की मांगें-
समारोह के दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि महान दानवीर मुन्ना दास जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर अव्वल आने वाले 4 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। ज्ञात हो कि मुन्ना दास जी ने अपनी 2 एकड़ जमीन बेचकर स्कूल बनवाया था।
इसी मंच से विधायक उत्तरी जांगड़े को एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें कोसीर में नवीन महाविद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की स्थापना की मांग की गई। विधायक ने इन मांगों को विधानसभा सत्र में उठाने और पूरा करने का आश्वासन दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर, कन्या हाई स्कूल, वैदिक विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर सहित कई स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
गरिमामयी उपस्थिति:
इस भव्य कार्यक्रम में जनपद सदस्य हीरा भैरव नाथ जाटवर, सरपंच श्रीमती सुमन राव, उप-सरपंच श्रीमती लता बनज, अधिवक्ता पोलेश्वर बनज, उप-निरीक्षक पुरेन्द्र मल्होत्रा, प्राचार्य एस.पी. भारती, बेदराम रत्नाकर, और भारी संख्या में ग्रामीण व छात्र उपस्थित रहे।



- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
