फर्सवानी स्कूल के शिक्षकों ने गणतंत्र दिवस पर गुरु-शिष्य” परंपरा को दिए नए आयाम दिए…
सारंगढ़-बिलाईगढ़: गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर जहाँ पूरा देश तिरंगे के सम्मान में डूबा था, वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फर्सवानी में शिक्षा और समर्पण का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एस. चौहान के कुशल मार्गदर्शन में, शिक्षकों ने न केवल राष्ट्रध्वज को नमन किया, बल्कि अपनी मेहनत की कमाई से मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर “गुरु-शिष्य” परंपरा को नए आयाम दिए।
प्रतिभाओं का सम्मान, शिक्षकों का योगदान-
सत्र 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी ओर से प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए। यह पहल दर्शाती है कि विद्यालय का स्टाफ छात्रों के भविष्य को लेकर कितना गंभीर और संवेदनशील है।
पुरस्कृत छात्र और उदार शिक्षक दानदाता-
कक्षा 10वीं के सितारे:
मनीष कुम्हार (90.83%) और दिव्या चक्रवर्ती (90.16%) को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
श्री जगेश्वर पटेल (व्याख्याता, अंग्रेजी): इन्होंने दोनों छात्रों को ₹3000-₹3000 (कुल ₹6000) की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
श्री सुरेन्द्र कुमार पैकरा (व्याख्याता): इन्होंने ₹1000 की राशि देकर छात्र का उत्साहवर्धन किया।
कक्षा 12वीं की उपलब्धि:
शिवानी साहू (81.2%) को उनकी कड़ी मेहनत के लिए विशेष पुरस्कार मिला।
श्री भरतलाल पटेल (व्याख्याता, हिन्दी): इन्होंने अपनी ओर से ₹5000 की बड़ी राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान कर छात्र हित में मिसाल पेश की।
श्री सुरेन्द्र कुमार पैकरा: इन्होंने यहाँ भी ₹1000 का योगदान दिया।
श्री रोहित कुमार प्रधान (व्याख्याता, संस्कृत): इन्होंने घोषणा की है कि कक्षा 10वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का आगामी कक्षाओं हेतु प्रवेश शुल्क वे प्रतिवर्ष स्वयं वहन करेंगे।

क्या कहते हैँ प्राचार्य चौहान-
“एक शिक्षक का धर्म केवल पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं, बल्कि छात्र के सपनों को पंख देना भी है। हमारे शिक्षकों की यह व्यक्तिगत पहल अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणापुंज है।”
— प्राचार्य श्री एस.एस. चौहान

क्षेत्र में चहुंओर प्रशंसा-
गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया है कि शासकीय विद्यालयों के शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं। अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों ने प्राचार्य श्री चौहान एवं समस्त दानदाता शिक्षकों की इस सहृदयता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। उपरोक्त समारोह मे सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकिशोर सारथी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष योगेश्वर पटेल, पत्रकार जगन्नाथ बैरागी, उपसरपंच रामभोला साहू, क़ृषि अधिकारी विश्वनाथ बैरागी, आज़ाद सिँह पटेल, धोबी बरिहा, नरहरी पटेल, आलोक दास महंत, अजय सारथी समेत सैकड़ों समानीय जन मौजूद रहे।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
