छत्तीसगढ़:संबंध बनाया, मारा-पीटा और फिर दबाया गला. बालोद में क्यों हैवान बना प्रेमी? 50 मीटर तक प्रेमिका को घसीटा…
बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना के तहत आसंबंधने वाले गुरामी में हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है .पुलिस और साइबर सेल की सयुंक्त टीम ने आरोपी नेमीचंद साहू को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है.
आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतका प्रेमी ही है. दोनों लोग बीते सात सालों से प्रेम-प्रसंग में थे. महिला शादीशुदा होने के बावजूद अपने मायके पाररास में आकर रहती थी.
मायके में रहने के दौरान नेमीचंद के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया था. इस बात का खुलासा एसपी योगेश पटेल ने सोमवार को किया है. दरअसल, 24 जनवरी को गुरामी के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव सड़ी गली हालत में मिला था. सूचना मिलते ही लोकल थाने की पुलिस, FSL की टीम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. जांच के लिए साइबर और डाग स्क्वायड यूनिट को भी बुलाया गया था.
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जांच में महिला की पहचान कमला राजपूत के तौर पर हुई, जो बालोद जिले के ही पाररास की रहने वाली थी. बालोद थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी नेमींचद ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
7 साल से प्रेम संबंध में थे दोनों
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतका के साथ 7 साल से प्रेम संबंध में था. आरोपी युवक प्रेमिका को शादी कर साथ रहने के लिए बोलता था. इस बीच 16 जनवरी को प्रेमी नेमीचंद साहू और मृतका कमला राजपूत गुरामी के जंगल में मिले. यहां दोनों ने आपसी संबंध बनाए. जब कमला ने कहा कि मुझे घर जाना है तो आरोपी ने उसे रोक लिया. वह उससे यह कहकर विवाद करने लगा कि तुम कई लोगों से बात करती हो. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
पहले की हत्या फिर चेहरा कूचा
गुस्से में आकर आरोपी ने मारपीट करते हुए कमला का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद वह शव को घसीटकर 50 मीटर अंदर जंगल की तरफ ले गया. इसके बाद उसने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर और चेहरे को बड़े-बड़े पत्थरों से कुचल दिया. बड़ी ही मश्कक्त के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
