शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार का पार्थिव शरीर रायगढ़ पहुंचा…

CollageMaker_20211115_125552782_715637_CS-560-471x375.jpg

रायगढ़/मणिपुर आंतकी हमले में शहीद हुए रायगढ़ के होनहार कर्नल विप्लव त्रिपाठी, पत्नी अनुजा त्रिपाठी एवं पुत्र अबीर त्रिपाठी का पार्थिव शरीर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जिंदल एयरपोर्ट रायगढ़ मैं आ गया जहां जिला कलेक्टर, एसपी, विधायक व जनप्रतिनिधयों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार का पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान किरोडीमल कॉलोनी लाया जाएगा और फिर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रामलीला मैदान में रखा जाएगा।

उनके अंतिम संस्कार के कार्यक्रम की रूपरेखा जो सामने आई है उसके अनुसार शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पार्थिव शरीर के आने के बाद उन्हे पहले उनके निवास स्थान पर ले जाया जायेगा फिर आमजन के अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक रामलीला मैदान में रखा जाएगा।
रामलीला मैदान से अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम यात्रा शहर के सत्तीगुड़ी चौक से स्टेशन चौक होते हुए श्याम टाकीज, सुभाष चौक, गद्दी चौक, हटरी चौक से गांजा चौक, चांदनी चौक से होते हुए सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम अंतिम यात्रा पहुंचेगी। जहां

Recent Posts