अब जिला चिकित्सालय सारंगढ़ मे होगा सर्वाइकल कैंसर का इलाज…
सारंगढ़-बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का सिलसिला निरंतर जारी है। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन एवं सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के कुशल निर्देशन मे जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के अभियान के तहत एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। जिला अस्पताल सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एनपी-एनसीड़ी कार्यक्रम के तहत गर्भाशय मुख कैंसर के संभावित / लक्षणयुक्त मरीजों के VIA / VILI टेस्ट के संबंध मे समस्त चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, काउंसलर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल द्वारा दिनांक 06-12-2025 को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस विशेष प्रशिक्षण मे सर्वाइकल कैंसर के लक्षण जैसे असामान्य योनि रक्तस्त्राव, योनि स्त्राव मे बदलाव, पेट और पीठ के निचले हिस्से मे लगातार दर्द, पानी जैसा या खून मिल हुआ सफेद या बदबूदार स्त्राव तथा अन्य लक्षणों मे भूख की कमी, वजन घटना इत्यादि लक्षणों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तत्पश्चात VIA / VILI टेस्ट के संबंध प्रक्रियाओ की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। VIA धनात्मक पाए जाने पर उक्त मरीज को थर्मो एबल्सन मशीन के माध्यम से इलाज भी सुनिश्चित किया जायेगा
प्रशिक्षण प्रारंभ करने के पूर्व एवं प्रशिक्षण के पश्चात VIA / VILI टेस्ट के संबंध प्रतिभागियों के पूर्व जानकारी को परखने के लिए एक 15 प्रश्नों का टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमे सभी प्रतिभागियों ने अच्छा प्रर्दशन किया। अब इन प्रशिक्षित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुभवी टीम के साथ सर्वाइकल कैंसर का उपचार और इलाज सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के नेतृत्व मे जिला अस्पताल सारंगढ़ मे प्रदान किया जावेगा। इस सुविधा से अब ग्रामीण अंचलों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को इलाज हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा, इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा उपचार की सुविधा से होने वाली जनहानी को काम करने मे मदद मिलेगी।
सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने जनमानस से अपील की है गर्भाशय मुख कैंसर के संभावित / लक्षणयुक्त मरीजों के VIA / VILI टेस्ट के संबंध मे जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में तत्काल आकर उपलब्ध सेवायों का लाभ उठावें। स्वयं को , अपने परिजनों को तथा अपने पड़ोसी और रिश्तेदारी मे भी जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में उपलब्ध सेवायों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
