खल्लारी में वैष्णव महासभा की 02 दिवसीय जिलास्तरीय सम्मेलन आज से प्रारम्भ…
खल्लारी। वैष्णव समाज के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज खल्लारी में वैष्णव महासभा की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है।
बैठक में जिलेभर से समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं युवा प्रतिनिधियों को उपस्थित होने आह्वान किया गया है।
प्रथम दिन के बैठक बैठक में समाज उत्थान, शिक्षा प्रोत्साहन, संगठन विस्तार एवं आगामी सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय महासचिव लखन दास वैष्णव ने कहा कि वैष्णव समाज की एकजुटता और सक्रिय भागीदारी ही समाज को प्रगतिशील दिशा प्रदान कर सकती है। उन्होंने सभी सदस्यों से समाजसेवा, शिक्षा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का आग्रह किया एवं बैठक मे उपस्थिति देने की अपील की है।

Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
