स्कूल के पीचे सरफराज अहमद कर रहा था शराब बिक्री..पेट्रोलिंग के दौरान भैरो मात्रा मे मदिरा पकड़ाया…
बिलासपुर—-सरकंडा पुलिस ने टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर ड्रीमलैण्ड स्कूल के पीछे भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। आरोपी को भी धर दबोचा गया है।
थाना प्रभारी सरकन्डा परिवेश तिवारी ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर टाउन पेट्रोलिंग के दौरान शराब का जखीरा बरामद किया गया है। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ड्रीमलैंड स्कूल के पीछे भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बिक्री कर रहा है।
सूचना मिलते ही आरोपी की घेराबंदी की गयी। एक व्यक्ति के हाथ में सफेद रंग के थेला को बरामद किया गया। जांच पड़ताल के दौरान थैला में 35 पाव मदिरा बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस से बचने आरोपी ने भागने का प्रयास भी किया। लेकिन आरोपी को धर दबोचा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम ईमलीभाठा निवासी सरफराज मोहम्मद बताया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34. (2) का अपराध दर्ज किया गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
