रायगढ़ क्षेत्र में लगातार वसूली कर रहे फर्जी पत्रकारों का एक गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे…पुलिस ने जप्त की फर्जी पत्रकारों से कार, माइक आईडी…

रायगढ़। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंजकोट गांव में आज फर्जी पत्रकारों के गैंग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर भूपदेवपुर पुलिस गांव पहुंची और पत्रकारों का गैंग को थाना ले आई। थाने में वसूली के शिकार हुए लोगों के द्वारा लिखित शिकायत की गई है। शिकायत पर पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजने की तैयारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आज डभरा क्षेत्र के 4 फर्जी पत्रकारों के द्वारा बिंजकोट गांव में ग्रामीण के घर घुसकर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए पैसे की मांग की गई। जहां सूचना मिलने पर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। उक्त फर्जी पत्रकारों के द्वारा इस क्षेत्र पर पहले भी अन्य ग्रामीणों से अवैध उगाही की गई थी जिससे ग्रामीण इन्हें पहचान लिए और सभी एक साथ मिलकर जमकर धुनाई कर दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी पत्रकारों के द्वारा भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के बिंजकोट, जबलपुर, झिटीपाली गांव में शराब बेचते हो कहकर ग्रामीणों को डरा धमका कर अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही थी।
उक्त मामले में शिकायतकर्ता जयनारायण डनसेना ने बताया कि फर्जी पत्रकार उनके घर आए थे। जहां शराब बेचने का आरोप लगाकर उनसे 10500 रु की मांग की गई। जहां डर में आकर ग्रामीण के द्वारा ₹5500 दिया गया शेष राशि को सोमवार को दे देने की बात कही गई थी। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसका एक किराने की दुकान है जहां वह पिछले कई वर्षों से जड़ी बूटी भी बेचता है जहां पहुंचकर इन फर्जी पत्रकारों के द्वारा जड़ी बूटी बेचने का लाइसेंस मांगा गया था।
पुलिस ने जप्त की फर्जी पत्रकारों से कार, माइक आईडी–
फर्जी पत्रकारों के द्वारा एक कार में घूम घूम कर अवैध उगाही की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। आज जब वे पकड़ में आए तो उनसे घटना में प्रयुक्त किए जाने वाले कार को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा कार के अंदर को तलाशी ले गए जहां एक बैग मिला बैग में कुछ दस्तावेजों के साथ एक माइक आईडी भी मिली।

- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

