सरिया क्षेत्र के बरपाली में 14 लीटर अवैध शराब पकड़ाया, आरोपी को भेजा गया जेल…
सारंगढ़ बिलाईगढ़/आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देशानुसार और कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे तथा जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में 5 नवंबर 2025 को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सरिया आबकारी उपनिरीक्षक लोकनाथ साहू के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत बरपाली में छापा मार कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान डिग्री चौहान पिता भुजबल चौहान, उम्र 44 वर्ष, निवासी बरपाली के मकान से सात हरे रंग की प्लास्टिक बोतलों में रखी गई कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस अभियान में उपनिरीक्षक सरिया लोकनाथ साहू, उपनिरीक्षक बरमकेला रामेश्वर राठिया, उपनिरीक्षक बिलाईगढ़ हबील खलखो, मुख्य आरक्षक उमेश, तथा सुरक्षा कर्मी मुकुंदराम चौहान और ढोल नारायण चौहान की विशेष भूमिका रही।
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर नियंत्रण के लिए की गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में आगे भी इस प्रकार की सघन जांच जारी रहेगी, ताकि अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
