सारंगढ़ के राज्योत्सव में रेडक्रॉस ने सीपीआर का किया प्रदर्शन..इस कार्य में रेडक्रॉस के जिला समन्वयक लिंगराज पटेल की रही महत्वपूर्ण भूमिका..

IMG-20251105-WA0035.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ इकाई द्वारा सारंगढ़ में आयोजित राज्योत्सव में सीपीआर प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें राज्य उत्सव देखने आए लोगों को दुर्घटना आपदा में बेहोश व्यक्ति की देखभाल कर पुनः होश में लाना एवं सांस फिर से शुरू करना दिल की धड़कन बंद होने को फिर से चालू करने की विधि को पुतले के साथ प्रेक्टिकल करवाई गई सीपीआई के स्पेशलिस्ट प्रशिक्षित डॉ नकुल नौरंगे सारंगढ़, डॉ आयुष अग्रवाल बिलाईगढ़, डॉ संजय पटेल बरमकेला के द्वारा कुशलतापूर्वक दिया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बच्चों द्वारा रंगारंग सुआ नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इन सभी कार्यक्रम में डीपीएम ईजारदार एवं राज्य प्रतिनिधि सह जिला समन्वयक अधिकारी लिंगराज पटेल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Recent Posts