प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत “ मेरी पॉलिसी मेरे हाथ “ अभियान के माध्यम से 01 से 31 अक्टूबर 2025 तक बीमाकृत किसानों को वितरित किये जायेंगे फसल बीमा पॉलिसी…

IMG-20251007-WA0010.jpg

अपर आयुक्त (क्रेडिट), भारत सरकार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पहुंच बढ़ाने, व्यापक जागरुकता पैदा करने और बीमाकृत किसानों के घर तक नीतियां पहुंचाने के उद्देश्य से मेरी पॉलिसी मेरे हाथ (MPMH drive) अभियान की योजना और कार्यान्वयन के लिए सभी संबंधित संस्थाओं/विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । मौसम खरीफ वर्ष 2025 अंतर्गत दिनांक 01.10.2025 से उक्त प्रयोजन का शुभारंभ हो गया है, जिसमें जिले के सभी विकासखंडों में 01.10.2025 से 31.10.2025 तक शिविर के माध्यम से बीमाकृत किसानों को उनकी फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाना है |
आज जिला स्तरीय मेरी पॉलिसी मेरे हाथ (MPMH drive) शिविर का आयोजन सेवा सहकारी समिति ग्राम- मल्दा ‘ब’ में हुआ है | उक्त शिविर में श्री आशुतोष श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि सारंगढ़ के निर्देशानुसार श्री जय प्रकाश गुप्ता, नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा उपस्थित कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया | पॉलिसी वितरण के साथ ही साथ फसल बीमा योजना एवं NPSS App (National Pest Surveillance System) का किसानों के मोबाईल में Install कराकर App संचालन एवं उसके महत्त्व के बारे किसानों के बीच जानकारी साझा किया गया | शिविर में खण्ड तकनीकी प्रबंधक (आत्मा), सारंगढ़, बरमकेला एवं बिलाईगढ़ के विकासखंड समन्वयक,(बजाज आलियांज जनरल इन्सुरेंस कंपनी लिमिटेड) भी उपस्थित रहे | उप संचालक कृषि सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)

पृ.क्र./स्था./ज.स.अधि./2025-26/ सारंगढ़ दिनांक:-
प्रतिलिपिः-
जिला जन सूचना अधिकारी, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर निःशुल्क प्रकाशनार्थ सम्प्रेषित है । उप संचालक कृषि सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)

Recent Posts