छत्तीसगढ़:कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 3 लोगों की मौत, तीन घायल…

n6819663471758425571252bd9a81c28ea34ac6f48081b33de127700cf888ff0401d6c48dd4ef4aa5af7b54.jpg

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. खेल के बीच अचानक आए तेज आंधी-तूफान से मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी बिजली तार से टकरा गया.

करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में हुई है.

कोंडागांव में 11 KV लाइन बना काल, करंट लगने से तीन लोगों की मौत

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया. कुल 6 लोगों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से तीन की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है. हालांकि इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

3 लोग घायल, कबड्डी मैच के दौरान हादसा

बता दें कि कबड्डी मैच के दौरान अचानक आए तेज आंधी तूफान में टेंट 11 केवी बिजली तार से जा टकराया. वहीं करंट के चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण बेहोश हो गए. जैसे ही ये हादसा हुआ वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण आनन-फानन में बेहोश लोगों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक युवा कबड्डी लीडर था.

इन तीन लोगों की मौत

मृतकों में सतीश नेताम (ग्राम जिड़ीह), श्यामलाल नेताम (पाण्डेपारा) और सुनील शोरी (बांसकोट) शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. विश्रामपुरी पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

इधर, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने छत्तीसगढ़ सरकार से तीनों मृतकों और घायलों के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.

Recent Posts