नगरपंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन की अच्छी पहल..पर्यावरण को शुद्ध करने किया गया वृक्षारोपण…
मनोज अग्रवाल
जैजैपुर : नगर पंचायत जैजैपुर में नगर पंचायत जैजैपुर द्वारा पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण किया गया। आज नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने कचंदा रोड नहर पार से आईटीआई तक दोनों और बदाम एवं गुलमोहर सहित कई किस्म के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर देवांगन ने कहा कि जीवन में पर्यावरण की आवश्यकता एवं नगर को हरा भरा एवं सुंदर रखने की परिकल्पना को साकार करने की ओर आज नगर पंचायत जैजैपुर द्वारा किया गया एवं पूर्व में नगर के कई जगह वृक्षारोपण किया जा चुका है एवं अधिक से अधिक वृक्ष नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर लगाए जाएंगे उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि वह यदि उनके पास जगह हो तो कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी एवं लिपिक श्यामसुंदर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
