शिक्षक संघ की नेक पहल…विगत तीन वर्षों से किया जा रहा विशेष कार्य…पढ़िए विस्तार से…

बिर्रा-प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर का सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत विगत तीन वर्षो से छतीसगढ शिक्षक संघ जान्जगीर चाम्पा के सहयोग से प्रत्येक माह की व्दितीय रविवार को आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में दोपहर 11:00बजे से 3:00बजे शाम तक नि:शुल्क अस्थि ,न्यूरो एवं मधुमेह रोग जांच शिविर का आयोजन अनुभवी डॉक्टरों से किया जाता है।जो इस बार 14 नवंबर रविवार को आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें न्यूरो सर्जन डॉक्टर रजनीश पांडेय ,हृदय रोग एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के धर ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शान्तनु गुप्ता ,सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अम्बिकेश पाण्डेय एवं डॉक्टर लक्ष्मीनारायण मिश्रा उपस्थित रह कर मरीजो की जांच कर गरीब एवं आवश्यकता वाले रोगियो को नि:शुल्क दवाइयो का वितरण करेंगे ।प्रथम हॉस्पिटल व्दारा समाज सेवा एवं गरीबो की सेवा की दृष्टिकोण से माह के प्रथम रविवार को अमरकण्टक में व्दितीय रविवार को बिर्रा में तृतीय शनिवार को प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर में शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया जाता है ।जरुरत मन्द मरीजो को इस शिविर तक पहुचा कर मानवता की सेवा कीजिये ।इसकेलिए छतीसगढ शिक्षक संघ के कार्य कर्ता ।मनोज तिवारी बिर्रा ,तोषण तिवारी केरा, भुवनेश्वर देवांगन चाम्पा,श्रवण थवाईत बिर्रा ,हरीराम जायसवाल बम्हनीड़ीह पंच राम तम्बोली करनोद लखन कश्यप ,मलदा ,अमृत लाल पटेल,सिलादेही ,राम किशोर देवांगन ,उमेश दुबे बिर्रा धन्य कुमार पाण्डेय चाम्पा से सम्पर्क कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है ।

- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

