छत्तीसगढ़:जिले की सीमा में पकडा गया हैदराबाद से लाया गया 2096 क्विंटल अवैध धान…
मोहला। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी के निर्देशन में खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले के अंतर्राज्यीय सीमा कोरचाटोला में अवैध धान के परिवहन की लगातार निगरानी की जा रही है।
इसी दौरान धान से भरे ट्रक को रोककर पूछताछ की गई जिसमें ट्रक क्रमांक CG04NP9391 में हैदराबाद से रायपुर ले जा रहे 296 क्विंटल धान को जप्त किया गया। धान के संबंध में किसी भी किस्म का अनुमति संबंधी दस्तावेज नहीं पाया गया। जप्त किये गये धान को थाना चिल्हाटी की सुपुर्दगी में दिया गया है। शासन के नियमानुसार 14 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक अन्य राज्य से धान लाने पर प्रतिबंध है। उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ, एवं हेमंत नायक, संदीप कसेर, राहुल चन्द्राकर एवं थाना चिल्हाटी के टी.आई. शंकर डहरिया उपस्थित थे। जिले में इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
