छत्तीसगढ़ के फेमस पर्यटन स्थल में युवती से रेप, घुमाने के बहाने रिसॉर्ट ले गया अधेड़, फिर…
ठंड के मौसम में सरगुजा के मैनपाट पर्यटन स्थल में देश विदेश के पर्यटक आते हैं। इसी बीच सरगुजा के मैनपाट पर्यटन स्थल घुमाने के नाम पर एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर अकलतरा निवासी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति विनोद कुमार केडिया द्वारा अपनी पहचान की ही चिरमिरी क्षेत्र की एक युवती को मैनपाट पर्यटन स्थल घुमाने के नाम पर मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में जबरन उसके साथ बलात्कार किया गया।
युवती ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे धमकी भी दी और बाद में आरोपी ने युवती को अंबिकापुर में छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं इधर पीड़िता ने कमलेश्वरपुर थाने पहुंचकर इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है और मामले में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर फरार दुष्कर्म के आरोपी विनोद कुमार केडिया के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि अधेड़ उम्र के आरोपी द्वारा मैनपाट घूमाने के नाम पर मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है और फरार चल रहे आरोपी विनोद कुमार केडिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसकी पतासाजी में लगी है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
