चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब और कहां होगा भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला…
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन एक बार फिर होने को है, इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 में ईसीबी की मेजबानी में किया गया था. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने जगह बनाया था.
विराट कोहली (Virat Kohli) और सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की टीम के बीच खेले गये इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 180 रनों के विशाल अंतर से टीम इंडिया को हराया था.
भारत की इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथो में थी और टीम के कोच अनिल कुंबले थे, लेकिन इन दोनों के बीच आपसी मतभेद की वजह से जिस पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी थी, टीम इंडिया ने उस पर पहले गेंदबाजी किया और नतीजा ये रहा कि अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे दिग्गज शामिल थे, वहीं पाकिस्तान की टीम बेहद युवा थी फिर भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब 8 साल बाद ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है, आइए नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट के शेड्यूल पर.
Champions Trophy 2025 के लिए 2 ग्रुप में बांटी गई हैं
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है, जिन्हें ग्रुप A और ग्रुप B का नाम दिया है. इस टूर्नामेंट में कुल टॉप 8 की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथो में है. आइए देखते हैं किस ग्रुप में कौन सी टीम है.
Champions Trophy 2025 के ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान
Champions Trophy 2025 में कब किस टीम से है भारत का मुकाबला
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. अब बात करें भारत के मुकाबलों की तो भारत को पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं 23 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेला जायेगा.
वहीं बात करें तीसरे और अंतिम मैच की तो ये मुकाबला महामुकाबला होगा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को लाहौर के उसी मैदान पर खेला जायेगा, जहां पहले 2 मैच होंगे, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में ही खेले जायेंगे.
Champions Trophy 2025 का सम्भावित शेड्यूल

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
