05 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी रामलाल पकड़ाया..नन्दलाल राठिया के प्रभार संभालते ही कोसीर अंचल मे एक्टिव मोड पर पुलिस…

Screenshot_20241101_091000_Gallery.jpg

सारंगढ़ : कोसीर पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के एक मामले में 5 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी नंदलाल राठिया ने बताया कि क्षेत्र के गांव उच्चभिट्ठी का निवासी रामनारायाण निराला (45) पिता श्याम निराला आर्म्स एक्ट के एक मामले में 5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस भी इसकी लगातार तलाश कर रही थी। लेकिन पकड़ से बाहर था, तभी इस बीच मुखबिर के जरिए पुलिस को आरोपी के बारे मे मुखबिर से सुचना मिली जिस पर थाना प्रभारी श्री राठिया ने टीम भेजकर दबीश दी जिस कारण आरोपी रामनारायण वर्दीधारीओं को देखकर भगने लगा लेकिन अंततः कानून से बच नहीं सका.
कोसीर पुलिस के उक्त कार्रवाई मे
थाना प्रभारी नंदलाल राठिया, प्रधान आरक्षक मैनेजर सिदार,महिला आरक्षक अंजना मिंज, आरक्षक धनसाय कुर्रे,प्रदीप रात्रे की प्रमुख भूमिका रही।