05 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी रामलाल पकड़ाया..नन्दलाल राठिया के प्रभार संभालते ही कोसीर अंचल मे एक्टिव मोड पर पुलिस…
सारंगढ़ : कोसीर पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के एक मामले में 5 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी नंदलाल राठिया ने बताया कि क्षेत्र के गांव उच्चभिट्ठी का निवासी रामनारायाण निराला (45) पिता श्याम निराला आर्म्स एक्ट के एक मामले में 5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस भी इसकी लगातार तलाश कर रही थी। लेकिन पकड़ से बाहर था, तभी इस बीच मुखबिर के जरिए पुलिस को आरोपी के बारे मे मुखबिर से सुचना मिली जिस पर थाना प्रभारी श्री राठिया ने टीम भेजकर दबीश दी जिस कारण आरोपी रामनारायण वर्दीधारीओं को देखकर भगने लगा लेकिन अंततः कानून से बच नहीं सका.
कोसीर पुलिस के उक्त कार्रवाई मे
थाना प्रभारी नंदलाल राठिया, प्रधान आरक्षक मैनेजर सिदार,महिला आरक्षक अंजना मिंज, आरक्षक धनसाय कुर्रे,प्रदीप रात्रे की प्रमुख भूमिका रही।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
