खड़ी ट्रक को ट्रक ने मारा चालक की मौत…

सारंगढ़ । सिटी कोतवाली से 15 किलोमीटर दूर ग्राम बंजारी में रात्रि 3:30 बजे यह घटना कारित हुई । जिसकी सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को जानकारी देंते हुए कोतवाली प्रभारी भावना सिंह ने एसओ ठाकुर साहब की टीम को रवाना की । ठाकुर साहब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटना ग्राम बंजारी मेंन रोड हाई स्कूल के सामने की है । खड़ी वाहन जिसमें राखड़ लोड था राखड़ के ऊपर चालक मृतक तोपुराम सतनामी ,पिता जतीराम सतनामी उम्र 23 वर्ष निवासी खोसरंगी थाना जहांसमुंद का था जो ट्रक क्रमांक सीजी 06 GZ 9688 का चालक था और रात के समय वाहन खड़ा कर राखड़ ऊपर सोया हुआ था ।पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उक्त खड़ी ट्रक को पीछे से जबर्दस्त टक्कर मारा जिस टक्कर के चलते खड़ी वाहन खाई नुमा स्थल पर पलट गई और उसमें लोड राखड़ के नीचे में दबकर चालक की मौत हो गई । ठाकुर साहब की टीम चालक को ढूंढते रहे , तत्पश्चात गुड़ेली से जेसीबी मंगाकर राखड़ के भीतर दबे चालक को निकाला गया । चालक की मौत घटना स्थल पर ही राखड़ में दबने से हो गई थी ।पीछे से टक्कर मारने वाला तेज रफ्तार ट्रक CG04 8373 के चालक को थाना लाया गया ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

