खड़ी ट्रक को ट्रक ने मारा चालक की मौत…
सारंगढ़ । सिटी कोतवाली से 15 किलोमीटर दूर ग्राम बंजारी में रात्रि 3:30 बजे यह घटना कारित हुई । जिसकी सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को जानकारी देंते हुए कोतवाली प्रभारी भावना सिंह ने एसओ ठाकुर साहब की टीम को रवाना की । ठाकुर साहब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटना ग्राम बंजारी मेंन रोड हाई स्कूल के सामने की है । खड़ी वाहन जिसमें राखड़ लोड था राखड़ के ऊपर चालक मृतक तोपुराम सतनामी ,पिता जतीराम सतनामी उम्र 23 वर्ष निवासी खोसरंगी थाना जहांसमुंद का था जो ट्रक क्रमांक सीजी 06 GZ 9688 का चालक था और रात के समय वाहन खड़ा कर राखड़ ऊपर सोया हुआ था ।पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उक्त खड़ी ट्रक को पीछे से जबर्दस्त टक्कर मारा जिस टक्कर के चलते खड़ी वाहन खाई नुमा स्थल पर पलट गई और उसमें लोड राखड़ के नीचे में दबकर चालक की मौत हो गई । ठाकुर साहब की टीम चालक को ढूंढते रहे , तत्पश्चात गुड़ेली से जेसीबी मंगाकर राखड़ के भीतर दबे चालक को निकाला गया । चालक की मौत घटना स्थल पर ही राखड़ में दबने से हो गई थी ।पीछे से टक्कर मारने वाला तेज रफ्तार ट्रक CG04 8373 के चालक को थाना लाया गया ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
