सारंगढ़

लायंस क्लब के अगवाई में श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से स्वीप क्रिकेट मैच सम्पन्न.. रोमांचक मैच मे अधिकारी एकादश ने पुलिस एकादश को हराया..जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा, एसडीएम वासु जैन ने की मतदान करने की अपील.. स्वीप समन्वयक हरिशंकर चौहान जिला नोडल ने मतदान की दिलाई शपथ.. बेस्ट कैच के लिए पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा एवं एसडीएम वासु जैन हुए पुरस्कृत..

सारंगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जिले के संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के दिशा निर्देश पर निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से “स्वीप क्रिकेट सद्भावना” मैच का आयोजन किया गया। यह मैच जिला प्रशासन अधिकारी एकादश एवं पुलिस एकादश के मध्य सारंगढ़ खेलभाटा मैदान में खेला गया। उक्त आयोजन में लायंस क्लब के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं मारवाड़ी युवा मंच की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं जिले के अधिकारी खेल प्रशिक्षक समाजसेवी मिडिया और खिलाड़ी भी क्रिकेट मैच को प्रोत्साहित करते नजर आए।

मैच के उद्घाटन में जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा एवं एसडीएम बसु जैन आईएएस ने पिच में टॉस की प्रक्रिया पूर्ण की। जिसमें वासु जैन अधिकारी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया महज 7 ओवर के मैच में अधिकारी एकादश ने 77 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया तो दूसरी ओर पुलिस एकादश ने महज 40 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई। इस पूरे टूर्नामेंट में पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के द्वारा फुर्तीला कैच लपका गया, जिसमें अधिकारी एकादश की टीम दबाव में आई वहीं दूसरी पारी में एसडीएम वासु जैन ने इसी तरह का आकर्षक कैच लेकर पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा को आउट किया, जिससे मैच की दशा और दिशा बदल गई, उपस्थित दर्शक दोनों ही कैच की भूरी भूरी प्रशंसा की।

मैंच के दरमियान जिला कलेक्टर धर्मेश साहू मैदान में खिलाड़ी अधिकारी और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान करने की अपील की। समापन में एसडीएम वासु जैन ने जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा तमाम अधिकारी कर्मचारी पुलिस के जवानों का अभिवादन करते हुए उन्हें संबोधित किया कहा की खेल भावना से युवाओं के बीच नए वोटरों के बीच खिलाड़ियों के बीच मतदान का संदेश जाना हमारा प्रथम उद्देश्य है यह एक स्वस्थ आयोजन है मतदान के साथ-साथ खेल भावना को भी बल मिलता है। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, आने वाले समय में और ऐसे आयोजन होने चाहिए। खिलाड़ियों खेल प्रशिक्षकों के साथ सभी सहयोगियों और दर्शकों का आभार।
लायंस क्लब से राजेंद्र यादव, केजार अली, श्रमजीवी पत्रकार संघ से अब्बास अली, गोल्डी नायक, गोपेश द्विवेदी, राजा खान कमल चौहान, मारवाड़ी युवा मंच से बबलू केड़िया ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व पुरुस्कृत किया और खेल भावना की सराहना की। जिला नोडल अधिकारी एवं स्विप के समन्वयक हरिशंकर चौहान जी ने वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारी और सैकड़ो युवा खिलाड़ियों को 7 तारीख को मतदान करने की अपील की और शपथ दिलाई। अधिकारी एकादश से वासु जैन एसडीएम कप्तान, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर, कोमल साहू तहसीलदार, नागेश्वर सिदार, गुरु चरण, सुनील दीपक, दुष्यंत कुर्रे, विकास चौहान, प्रांजल स्वर्णकार, केपी महेश, राकेश सिंह तथा पुलिस विभाग से पुष्कर शर्मा एसपी कप्तान, अविनाश मिश्रा डीएसपी, जितेंद्र चंद्र, दिलीप पटेल, कामिल हक, मोहन सिदार, दुर्विजय पांडे, प्रमोद सरदार, गौरी शंकर भारद्वाज, गौतम भारती, अशोक साहू, विजय यादव, रविंद्र अजगल्ले आदि खिलाड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मंच पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएन भगत बीएमओ चिकित्सा विभाग डॉक्टर सिदार, बी आर बी तिवारी पशु चिकित्सा, सुदीप्त प्रधान प्राचार्य आत्मानंद स्कूल महावीर चौहान शामिल रहे। मंच संचालन और कमेंट्री पत्रकार गोल्डी नायक वरिष्ठ क्रिकेटर एवं विजय महिलाने गुरु जी, अंपायर क्रिकेटर जानू चौहान पत्रकार एवं शनि जांगड़े क्रिकेटर ने
स्कोरिंग शिक्षा विभाग से एबीईओ मुकेश कुर्रे एवं विमल अजगल्ले आदिम जाति विभाग, कौशल ठेठवार खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मोहन केवर्थ व्यायाम शिक्षक, त्रिलोक मैत्री पीटीआई एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी, समाज सेवी, पत्रकार गणमान्य जन और खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल रहे। 29 अप्रैल को सुबह 6:00 से भारत माता चौक सारंगढ़ में मतदाता जागरूकता स्वीप मैराथन दौड़ का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *