सारंगढ़

60 वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस आज दहाई में सिमट कर रह गई है, भानुमती का कुनबा बना कांग्रेस – सुभाष जालान…

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि – कभी अपने बलबूते पर 60 वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस आज दहाई में सिमट कर रह गई है । कांग्रेस अपने पारिवारिक विरासत के चलते देश के राजनीतिक इतिहास में पूरी तरह हाशिए में आ चुकी है । अपने आप को कांग्रेस पुनः स्थापित करने के लिए अब भानुमति के कुनबा के साथ संबंध स्थापित कर लिया है । जहां अन्य राजनीतिक दल के इशारे पर कांग्रेस कार्य करती हुए दिखाई दे रही है । लोकसभा चुनाव 2024 जहां कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ , बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के साथ, महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव और एनसीपी शरद पवार के साथ , तमिलनाडु में द्रमुक गठबंधन के साथ , जम्मू कश्मीर में नेशनल काफ्रेंस के साथ , झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ समझौता कर कांग्रेस अब वेंटिलेटर पर पड़ा दिखाई दे रहा है । 20 साल में इसकी सीटें क्रमशः घटती गई । 1984 में कांग्रेस 517 सीटों पर चुनाव लड़ी , 20 साल बाद 2004 में 417 सीटों पर भाग्य आजमायी , वर्तमान में कांग्रेस 340 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है । इन चार महत्वपूर्ण राज्यों में उन्हें मात्र 207 सीटों के एवज में महज 52 सीट ही इनके खाते में आई है । 2024 के चुनाव में कांग्रेस दहाई में ही सिमट कर रह जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *