सारंगढ़

भड़काऊ भाषण और बयान पर कड़ी कार्यवाही की जरूरत – दीपक केजरीवाल

सारंगढ़। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोकप्रिय पत्रकार दीपक केजरीवाल ने बताया कि – चुनाव के दौरान नेता कई बार भड़काऊ भाषण देते हैं और बयान बाजी करते हैं । असल में अधिक से अधिक संख्या में वोट पाने के लिए वह ऐसा करते हैं । जनता पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है , बयान बाजी की पुष्टि होने पर चुनाव आयोग को उस नेता को आजीवन चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए । कई नेता अपने भाषणों के जरिए समाज में नफरत फैलाते हैं , चुनाव आयोग को ऐसे नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करके उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए । इसका असर यह होगा कि – भविष्य में कोई भी नेता भड़काऊ बयान देने पर 10 बार सोचेगा । जनता को भी ऐसे नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए। नेता को अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए । जनता को भी इस तरह के नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए । नेता लोकतंत्र का सम्मान करें और देश के विकास पर ध्यान दें । किसी दल का नेता भड़काऊ भाषण देता है तो उसे दल को अपने नेता पर कार्यवाही करनी चाहिए । निर्वाचन आयोग को ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने हेतु अपात्र घोषित कर देना चाहिए और उस पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए । ऐसी बयान बाजी के बाद यदि हिंसा होती है तो संबंधित नेता को इसके लिए जिम्मेदार माना जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *