बरमकेला

बरमकेला: सरपंच – सचिव के भ्रस्ट कारनामो से जनता त्रस्त! वनांचल ग्राम होने के कारण सचिव कर रहा जबरजस्त मनमानी! फर्जी बिलिंग के मामले से अनजान जिम्मेदार अधिकारी या मिल रहा संरक्षण? जनता एवं सरकार दोनो से ठगी कर रहा दबंग सचिव?

बरमकेला: नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के बाद पंचायतों मे भ्रस्टाचार मे कमी आई है, परन्तु जिला मुख्यालय से दूर वनांचल ग्राम कोकबहाल मे ग्रामीणों के मुताबिक निर्माण कार्य के नाम से लाखों का भ्रस्टाचार सचिव द्वारा किया जा रहा है। जिस सरकारी राशि का उपयोग ग्रामीणों के मुलभुत सुविधा मे लगनी चाहिए उसे सचिव अपनी जेब मे डाल रहा है, और जनता के साथ ही प्रशासन की आँखों मे धूल भी झोक रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार सचिव सुभाष चौधरी पंचायत मे निर्माण कार्य के नाम पर जम कर धांधली को अंजाम देते हैँ, भ्रस्टाचार की हद तो तब हो गई जब गूंज संस्था एवं ग्रामीणों के सहयोग सब बनाये गये 03 चबूतरा को अपना निर्माण कार्य दर्शा कर सरकार से पैसे भी हड़प लिए!

ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार –

ग्रामीणों द्वारा सचिव के कारस्तानी की शिकायत कई बार अधिकारियों को मौखिक रूप से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होता देख मीडिया को जानकारी दी गई। हमारी टीम द्वारा कोकबहाल जाते ही ग्रामीण महिलाओं ने और बुजुर्गों ने बताया की सभी आम जनता सचिव सुभाष चौधरी कि मनमानी से परेशान हैँ! अपनी राजनितिक पहुंच बताकर हमेशा ग्रामीणों पर रौब डालता है, मुख्यालय मे नही रहता, साथ ही पंचायत का सभी निर्माण कार्य स्वयं करता है, फर्जी बिल बाउचर द्वारा 15 वें वित्त की राशि का दुरूपयोग कर रहा है?

गूंज संस्था के सहयोग से हमने चंदा इकट्ठा कर बनाया है चबूतरा – ग्रामीण

ग्रामीण महिलाओं ने बाकायदा मीडिया को कैमरे के सामने बयान देते हुए बताया कि गांव मे साफ सफाई की कमी थी तभी गूंज संस्था ने कोकबहाल मे आकर हमे सफाई के लिए प्रेरित किया एवं आपसी सहयोग से चबूतरा निर्माण की बात कही। तब हम सबने मिलकर घर घर 50-100-500 चंदा इकट्ठा कर 03 चबूतरा एवं रंगमंच का निर्माण कराया था। लेकिन जानकारी मिल रही है सचिव सुभाष चौधरी ने इसे अपना कार्य बतलाकर पैसा निकाल कर खुद की जेब मे भर लिया है। ये तो एक मामला है अगर निष्पक्ष जाँच की जाए तो इस पंचायत मे लाखों की धांधली उजागर हो सकती है?

चबूतरा मंच निर्माण दर्शा कर निकाल ली राशि ?

सचिव सुभाष चौधरी पर यूँ तो दर्जनों शिकायते हैँ लेकिन जानकारी लेने पर सचिव द्वारा 15 वें वित्त मे चबूतरा निर्माण के लिए वाउचर क्रमांक XVFC/2022-23/p/33 को 04 मार्च 2023 को 46000₹ आहरण कर लिया गया है। इसी तरह हरिजन मोहल्ला मे मंच निर्माण के नाम भी छड़ बालू गिट्टी सीमेंट क्रय के नाम से 80000 ₹ भी निकाल लिया गया गया। पंचायत मे सिर्फ फोटोकॉपी, पेपर पेन इत्यादि के नाम से लाखों ₹ आहरण के अलावा दर्जनों भ्रस्टाचार को अंजाम देने वाला पंचायत हो सकता है। ( दूसरा भाग जल्द)…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *